• Sat. Dec 7th, 2024

गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

Bytennewsone.com

Aug 18, 2024
69 Views

गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ



टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस ब्रह्मचारियों ने संस्कृत में मंत्र पाठ, श्लोक वाचन, संस्कृत गीत गायन, संस्कृत भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करके धूम मचा दी।

प्रथम दिवस उद्घाटन का सत्र का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉक्टर धारणा याज्ञिकी ने कहा कि संस्कृत पहले लोग व्यवहार की भाषा थी यह प्राचीन शास्त्रों के अध्ययन से ज्ञात होता है। मुख्य वक्ता डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि संस्कृत भाषा में समस्त ज्ञान विज्ञान समाहित है। कार्यक्रम संयोजक आचार्य चंदन कुमार आर्य ने कहा कि संस्कृत भाषा के ग्रंथों में दिए ज्ञान के प्रचार से व्यक्ति समाज और राष्ट्र की उन्नति के साथ ही विश्व शांति की स्थापना संभव है। संस्कृत में सामाजिक समरसता का संदेश प्राप्त होता है।

चंदन मित्र ने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक चलने वाले संस्कृत सप्ताह के तहत गुरुकुल में संस्कृत पुस्तक प्रदर्शनी, संस्कृत संभाषण, शोभा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, मंत्र पाठ, श्लोक वाचन आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आचार्य मनोज कुमार, ज्योति, रश्मि शर्मा, देवेश कुमार, उत्तम कुमार ,अशोक कुमार, नैतिक आर्य, आयुष, सूरज, विकास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed