जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मालूपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर गांव की समस्या का गांव में समाधान किया गया
टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मालूपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर गांव की समस्या का गांव में समाधान किया गया।
चौपाल में ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य एवं आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना विभिन्न प्रकार के पेंशनें आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोगों को महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर कम कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पंचायत घर में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्यप्राश कराया। तत्पश्चा जिलाधिकारी ने हर घर जल जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने सोलर सिस्टम, पंप हाउस का संचालन एवं पानी में क्लोरीन मिलने सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा। डीएम व एसपी ने पंप हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार, उप जिलाधिकारी जलालाबाद रविन्द्र कुमार, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।