तिलहर में स्कूली छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाया
टेन न्यूज़ !! ०७ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन शिवा कुशवाहा के निर्देशन में नगर क्षेत्र के तमाम स्थानों पर 13 मई मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं ने नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर पहले मतदान करो फिर जलपान करो के नारे लगाकर जहां मतदाताओं को जागरूक किया तो वहीं अपने हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करते स्लोगन लिखी पट्टिकाएं भी लहराई।
विद्यालय से शुरू हुई यह मतदाता जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होकर नगर में स्थित बैंकों,तहसील,कोतवाली ब्लॉक सहित तमाम ऐसी जगह पर पहुंची जहां पर सामाजिक लोग जमा हो जिन्हें छात्राएं लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरुक करते हुए स्लोगन लिखी पर्ची और गुलाब का फूल देकर उनसे 13 में को मतदान करने की अपील कर सकें।
कोतवाली में मौजूद इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह यादव ने स्कूली छात्राओं को भारतीय लोकतंत्र से संबंधित काफी जानकारी देकर उनके ज्ञान में वृद्धि की।इस दौरान मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के छात्राओं के इस प्रयास को सभी ने सराहा।