67 Views
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर पीयूश तिवारी द्वारा जिला कारागार षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
दिन मंगलवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री पीयूश तिवारी द्वारा जिला कारागार षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में 436 ऐ से सम्बन्धित बंदियों पर विचार विमर्ष किया गया व जिनकी जमानत हो चुकी तथा जमानतदार दाखिल न कर पाने के कारण रिहा नही हुये है एैसे बंदियों पर भी विचार विमर्ष किया गया। बैरक नम्बर 03 का निरीक्षण करने पर 01 बंदी श्री प्रदीप मौर्य पुत्र श्री कृश्ण द्वारा बताया गया कि उसकी जमानत हो चुकी है तथा सम्बन्धित न्यायालय से रिहाई नही आ रही है जेल में लगभग दो माह की अवधि व्यतीत हो चुकी है।
जिसके सम्बन्ध में सचिव द्वारा अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि वह उक्त बंदी का प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर में भिजवाना सुनिष्चित करें ताकि उसकी रिहाई के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जहाॅ उनके द्वारा सम्बन्धित रजिस्ट्ररों की जाॅच की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के अधीक्षक श्री मिजाजीलाल, जेलर श्री कृश्ण मुरारी, डिप्टी जेलर अनिल विष्वकर्मा व लोक अदालत लिपिक मो0 अफजल आदि उपस्थित रहे।