कॉलेज बुलाने के बहाने युवक ने छात्रा को रास्ते में गंदी-गंदी गालियां, रिपोर्ट दर्ज
टेन न्यूज़ !!०७ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एक ग्रामीण महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर एक युवक पर फोन करके पुत्री को कॉलेज बुलाने के बहाने रास्ते में गंदी-गंदी गालियां देने और मारपीट कर उसकी आंखों में गुम चोट आने की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के गुहार की है।
थाना कटरा क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर नवादा निवासी एक महिला ने तिलहर पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 5 अगस्त को सुबह करीब 8:00 बजे उसकी पुत्री के फोन पर थाना तिलहर गांव गुरुगवां कॉलोनी निवासी युवक ने फोन करके कहा कि मैं कॉलेज से सर बोल रहा हूं।और तुम्हारा पेपर है कॉलेज आ जाओ।
मेरी पुत्री कालेज जाने के लिए तिलहर रेलवे स्टेशन पहुंची वहीं युवक मिल गया और मेरी पुत्री को किसी बात को लेकर गालियां देते हुए। मारा पीटा जिससे पुत्री की आंखों में गुम चोट लगी है।महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार की है पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।