84 Views
शाहजहांपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 57510 वादों का निस्तारण, 06 वैवाहिक जोड़ों के मध्य विवाद को सुलझाते हुये उन्हे साथ रहने को राजी कर उनका विवाद समाप्त कराया गया
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
पारिवारिक न्यायालय षाहजहाॅपुर द्वारा 06 वैवाहिक जोड़ों के मध्य विवाद को सुलझाते हुये उन्हे साथ रहने को राजी कर उनका विवाद समाप्त कराया गया।
माननीय राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार आज दिनांक 13.07.2024 दिन षनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय षाहजहाॅपुर परिसर में राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीष महोदय श्री भानु देव षर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पीयूश तिवारी, द्वारा जानकारी दी गई कि राश्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 57510 वादों का निस्तारण हुआ। इसमें न्यायालयों में विचाराधीन कुल 33612 वादो का निस्तारित हुआ तथा 15,20,754 रू0 धनराषि का जुर्माना वसूल कराया गया। इसके अतिरिक्त 20342 राजस्व वादों का निस्तारण कराया गया।
आॅनलाइन चालानी से सम्बन्धित 3085 मामलों का निस्तारण कराते हुये कुल 21,82,000 रू0 षमन षुल्क वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैकों के लोन रिकवरी से सम्बन्धित 471 प्री-लिटिगेषन वादों का निस्तारण कराते हुये कुल 4,30,48,886 रू0 धनराषि के ऋण खातों का समझौता कराया गया। सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि इस बार की लोक अदालत में पिछले बार के सापेक्ष 3541 अधिक मामले निस्तारित किये गये। कुल निस्तारित वादों की संख्या में पूर्व राश्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 09.03.2024 से 07 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की गई।
न्यायालय में विचाराधीन वादों में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री रूपेष रंजन द्वारा 35 एम0ए0सी0पी0 वादों व 05 अन्य वादों का निस्तारण कर अंकन 190,30,000 प्रतिकर के रूप में दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया। श्री सुनील कुमार श्रीवास्तवए प्रधान न्यायाधीष परिवार न्यायालय द्वारा 70 फौजदारी वादों व 37 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा 06 जोड़ों को साथ साथ रहने को राजी करते हुये विदा किया गया।
फौजदारी न्यायालयों में सर्वधिक वादों का निस्तारण श्रीमती ज्योति अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। उनके द्वारा कुल 15900 आपराधिक वादों का निस्तारण करते हुये कुल 86050 धनराषि का जुर्माना वसूल किया। इसी प्रकार श्रीमती नेहा आनन्द अपर जिला जज ई0सी0 एक्ट द्वारा 416 विद्युत वादों का निस्तारण किया गया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सुश्री प्रतिभा प्रथम, द्वारा 1279, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री प्रवीण कुमार द्वारा 1706, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, श्रीमती गरिमा सिंह तृतीय, द्वारा 1735, सिविल जज जू0 डि0 पुवायाॅ, श्री पारस यादव द्वारा 1874, अपर सिविल जज जू0 डि0 श्री अम्वेष पाण्डेय द्वारा 2504 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने अपने अपने न्यायालय में विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया।
इसके पूर्व राश्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भानु देव षर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीष षाहजहाॅपुर, श्री रूपेष रंजन, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीष परिवार न्यायालय के द्वारा अन्य न्यायिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण की उपस्थिति में माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रातः 10 बजे किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री पीयूश तिवारी द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह के उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा जनपद न्यायालय षाहजहाॅपुर का निरीक्षण करते हुये विभिन्न बैकों द्वारा लगाये गये पंडालों में उपस्थित बैंक अधिकारीगण का उत्साहवर्धन किया गया।
लोक अदालत में जिला कारागार षाहजहाॅपुर के बंदियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों की प्रर्दषनी लगाई गयी। प्रदर्षनी का उद्घाटन जनपद न्यायाधीष षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा ने फीता काटकर किया। जिला कारागार षाहजहाॅपुर से अधीक्षक श्री मिजाजीलाल डिप्टी जेलर श्री सुभाश, श्री सुरेन्द्र व अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे। प्रर्दषनी व स्टाल में कारागार के बंदियों द्वारा तैयार कपड़े, बैग, पेन्टिग, बेकरी उत्पाद, पूजा उत्पाद व गमले प्रदर्षित किये गये।
स्टाल में प्रदर्षित समानों को उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण व अन्य लोगों द्वारा सराहना की गयी। तथा इस अवसर पर इच्छुक व्यक्तियों द्वारा प्रर्दषित उत्पादों को क्रय भी किया गया। जनपद न्यायाधीष षाहजहाॅपुर द्वारा बंदियों द्वारा बनाये गये उत्पादों की सराहना की व भविश्य में भी इस तरह के उत्क्रम करने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर को निर्देषित किया।
इस राश्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर के समस्त स्टाॅफ व नजारत अनुभाग का विषेश सहयोग रहा।