SHAHJAHANPUR NEWS: दोहा नदी में डूबने से दो किशोरों कि मौत, हड़कम्प मचा
टेन न्यूज़ !! २२ मई २०२५ !! रिपोर्ट: अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एंकर….जनपद शाहजहांपुर से एक ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई है।
थाना खुदागंज क्षेत्र स्थित दोहा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नगर में इस हृदय विदारक घटना ने दो परिवारों को झकझोर कर रख दिया।
नगर में उर्स देखने आये जनपद मुरादाबाद के बाजपुर निवासी गुलामनूर के 11 वर्षीय बेटे सुवैर और बब्लू पुत्र अकरम 16 बर्ष निवासी तिलहर की दोहा नदी में डूबने से मौत हो गई।
यह दुखद हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब दोनों किशोर नदी में नहाने गए थे।
जानकारी के अनुसार, सुवैर और बब्लू मोहल्ला साहुकार में अपनी रिश्तेदारी में उर्स देखने आए थे । सुवैर और बब्लू ममेरे और फुफेरे भाई हो।
ये दोनों बुधवार को नदी के किनारे नहाने गए थे। गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में उतरे दोनों किशोर अनजाने में गहरे पानी में चले गए।
गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन नदी के किनारे पहुंच गए।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को नदी से निकाला गया। खुदागंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना बुधवार दिन के लगभग 2 बजे की है , दो किशोर नहाते समय गहरे पानी मे चले गए है ,जिनकी मौत हो गई है ,सूचना मिलते ही गोताखोर लगाया गया , दोनों शवों को बरामद कर लिया है ।
दोहा नदी में डूबने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
नदी में नहाने के दौरान कई लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी के खतरनाक क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है।
टेन न्यूज के लिए तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट