• Sat. Jul 27th, 2024

एस0ओ0जी0 व छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ व थाना सौरिख क्षेत्र में छिनैती की घटना करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, नगदी व् सामान बरामद

Bytennewsone.com

May 19, 2024
61 Views

एस0ओ0जी0 व छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ व थाना सौरिख क्षेत्र में छिनैती की घटना करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, नगदी व् सामान बरामद



टेन न्यूज़ !! १९ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम/कोत0 छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ व थाना सौरिख क्षेत्र में छिनैती की घटना करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अदद मोबाइल, 02 अदद लेडीज अंगूठी, 01 जोङा झाला, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैनकार्ड, 02 अदद ATM कार्ड, 05 अदद चाबी, व 10,102/- रूपये नगद बरामद हुए ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 संसार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम

एवं निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कोतवाली छिबरामऊ द्वारा संयुक्त टीम बनाकर दिनांक 18.05.2024 को मुखविर खास की सूचना पर तालग्राम रोड से बाबा बगिया रोड के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/2024 धारा 392 भादवि व थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0स0 229/2024 धारा 392 भादवि में लूट करने वाले अभि0गण को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया,

अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी , 01 अदद मोबाइल रीयल मी कम्पनी , 02 अदद लेडीज अंगूठी, 01 जोङा झाला, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद ATM कार्ड, 01 अदद VISA स्टेट बैंक, 05 अदद चाबी, नगदी 10102/- रुपये बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. अंशुल गिहार पुत्र गिरीश गिहार निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष
2. एक बाल अपचारी

अपराध करने का तरीका / पूँछताछ का विवरण:-
अभियुक्तगणों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि आज भी वह लोग रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओ से लूट की घटना करते आये है हमको आज पुलिस के द्वारा पकड लिया गया इससे पूर्व भी हम लोग रास्ते में ई-रिक्शा से आने-जाने वाली महिलाओ को देखकर उन्हे टारगेट करके उनका पर्स छीन कर भाग जाते थे तथा लूट जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते ।

वांछित अभियुक्त का विवरणः-
1- राजेश गिहार पुत्र सुनब्बा गिहार नि0 ग्राम निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज

आपराधिक इतिहास
अंशुल गिहार पुत्र गिरीश गिहार:-
1- मु0अ0सं0-290/24 धारा-392/411 भादवि थाना छिबरामऊ
2-मु0अ0सं0 229.24 धारा 392/411 भादवि थाना सौरिख

बरामदगीः-
1. 02 अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी ,
2. 01 अदद मोबाइल रीयल मी कम्पनी ,
3. 02 अदद लेडीज अंगूठी,
4. 01 जोङा झाला,
5. 01 अदद आधार कार्ड,
6. 01 अदद पैनकार्ड,
7. 01 अदद ATM कार्ड,
8. 01 अदद VISA स्टेट बैंक,
9. 05 अदद चाबी,
10. नगदी 10102/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कोत0 छिबरामऊ
2. उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
3. उ0नि0 श्री राजेश कुमार रावत
4. उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र
5. HC 296 तेज प्रताप
6. HC 196 सुधीर कुमार
7. HC दुष्य़न्त कुमार
8. का0 373 मनीष सिंह
9. का0 1120 गौरव कुमार
10. कां0 1113 नरेश गुज्जर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed