उपजिलाधिकारी जीत सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न, कुल 16 शिकायतों में दो शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
उपजिलाधिकारी जीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में जिसमें फरियादियों की कुल16 शिकायतों में दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
खंड विकास के डवाकरा भवन में आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान जैतीपुर थाना क्षेत्र की गांव सूरजूपुर की नेक्सा देवी पत्नी राम सिंह ने उपजिलाधिकारी के समक्ष रोते हुए बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है वह अपने मायके में पिता के मकान में रह रही थी तभी गांव के दबंगों ने उसका सामान घर से जबरन फेंक दिया और उसके मकान पर काबिज हो गए।
जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। मामले में उपजिलाधिकारी में जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया।
तहसीलदार जयप्रकाश यादव,क्षेत्राधिकार अमित चौरसिया, वीडीओ मनीष दत्त, बृजेश मिश्र, पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार, मनीष यादव सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।