एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी ने कटरा नगर पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
टेन न्यूज़ !! २8 मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। नगर में मंगलवार को एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा और क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल के साथ किया फ्लैग मार्च।
प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना परिसर से पुलिस टीम के साथ मुख्य चौराहे से मो0 इस्लामनगर, होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचकर मौके का जायजा लिया और अराजक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की। नगर में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान में कई बाइको के चालान भी किए उसके बाद रोडवेज में पहुंचकर फ्लैग मार्च सम्पन्न हुआ। कुछ दिन पहले रिशु गुप्ता का विवाद हुआ था उस मामले में भी एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा और क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने जानकारी ली और थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल को नगर में अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, कस्बा इंचार्ज गौरव कुमार, का0 राजीव कुमार, अशोक कुमार, आरजू खान सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।