स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर कटरा में विशेष शिविर का आयोजन

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन कर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में मतदाता सूची से संबंधित त्रुटियों के निस्तारण के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे, जिससे विद्यालय परिसर दिनभर व्यस्त बना रहा।
शिविर में वोटर कार्ड में नाम, उम्र, पता तथा अन्य विवरणों में हुई गलतियों के कारण मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने जैसी समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की गहन जांच कर आवश्यक सुधार की प्रक्रिया पूरी की। जिन प्रकरणों में दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की गई, ताकि संबंधित मतदाताओं को अनावश्यक परेशानी न हो।
इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया भी शिविर में ही पूरी कराई गई। पहली बार मताधिकार प्राप्त करने वाले युवाओं में वोटर कार्ड बनवाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई युवाओं ने मौके पर ही आवेदन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।
शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए और प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही व स्पष्ट रूप से दर्ज हो। बीएलओ और अन्य कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को फॉर्म भरने की सही प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी तथा भविष्य में त्रुटियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। पूरे दिन चले इस शिविर में मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ बनी रही।





