• Thu. Apr 17th, 2025

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने जनपद में जमानत पर रिहा अपराधियों की निगरानी हेतु “सीटीसी निगरानी दस्ता” का गठन कर बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Bytennewsone.com

Apr 9, 2025
35 Views

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने जनपद में जमानत पर रिहा अपराधियों की निगरानी हेतु “सीटीसी निगरानी दस्ता” का गठन कर बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



टेन न्यूज़ !! ०९ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में जमानत पर रिहा अपराधियों की निगरानी हेतु “सीटीसी (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) निगरानी दस्ता” का गठन कर बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जनपद शाहजहाँपुर में हाल के समय में घटित अपराधों की समीक्षा से यह स्पष्ट हुआ है कि पूर्व में संगीन आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तगण, जेल से जमानत पर रिहा होने के उपरांत पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो रहे हैं। यह स्थिति जनपद की कानून-व्यवस्था के लिए एक गम्भीर चुनौती प्रस्तुत कर रही है।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से, श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर सीटीसी (क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल) निगरानी दस्ता का गठन किया गया है। इस दस्ते में प्रत्येक थाने से दो-दो मुख्य आरक्षी/आरक्षियों की नियुक्ति की गई है, जो चिन्हित अपराधियों की पहचान, सत्यापन एवं सतत निगरानी का कार्य करेंगे।

आज इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निगरानी दस्ते की बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे निगरानी कार्यवाही को गति एवं सक्रियता मिल सके।

निगरानी एवं सत्यापन के शीर्षक निम्नलिखित हैं:
1. पिछले 05 वर्षों में संलिप्त निम्न प्रकार के अपराधियों का सत्यापन:
o गुण्डा अधिनियम
o गैंगस्टर अधिनियम
o शस्त्र अधिनियम
o छिनैती
o चोरी / वाहन चोरी / तार आदि चोरी
o हत्या / गैर इरादतन हत्या (धारा 302/304 IPC)
o एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अपराध
o गौवध अधिनियम से संबंधित अपराध
2. हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी
3. टॉप टेन अपराधियों की पहचान एवं गतिविधियों पर नजर
4. इनामी अपराधियों की सतत निगरानी
5. सक्रिय अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों का मूल्यांकन एवं निगरानी

सीटीसी निगरानी दस्ता विशेष रूप से जेल से जमानत पर रिहा अपराधियों की तस्दीक कर उनकी सतत निगरानी करेगा, ताकि पुनः अपराध कारित करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उक्त कार्यक्रम मे श्री देवेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर, श्री पंकज पन्त, क्षेत्राधिकारी नगर, श्री संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन, श्री संतोष कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक शाहजहाँपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *