53 Views
तिलहर क्षेत्र में अज्ञात डंपर की टक्कर से टेंपो सड़क पर पलटा, आधा दर्जन सवारियां घायल
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
देर शाम को अज्ञात डंपर की टक्कर से एक टेंपो सड़क पर पलट गया जिससे टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई!बही सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती कराया !
नगरिया चौकी इंचार्ज सुकेंद्र पाल सिंह ने बताया हाईवे स्थित जयपुरिया स्कूल के पास एक अज्ञात डंपर ने एक टेंपो में टक्कर मार दी! टेंपो सड़क पर पलट गया जिसमें टेंपो पर सवार शाहजहांपुर निवासी रामलेख, नाजिम, वासिव, जय देवी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!
और अन्य दो लोगों के हल्की छोटे आई बही सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया!