• Sat. Dec 7th, 2024

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विरोधियों ने मेरे खिलाफ ग्रामीणों को भड़काया, मेरी साफ़ सुथरी छवि को धूमिल करने केलिए ग्रामीणों को विरोधियों ने अनशन पर बैठाया: सांसद अरुण कुमार सागर

Bytennewsone.com

Sep 17, 2024
51 Views

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विरोधियों ने मेरे खिलाफ ग्रामीणों को भड़काया, मेरी साफ़ सुथरी छवि को धूमिल करने केलिए ग्रामीणों को विरोधियों ने अनशन पर बैठाया: सांसद अरुण कुमार सागर



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर ने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहां है। कि । राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विरोधियों ने मेरे खिलाफ ग्रामीणों को भड़काया। और मेरी साफ़ सुथरी छवि को धूमिल करने केलिए ग्रामीणों को विरोधियों ने अनशन पर बैठा दिया है।

सांसद ने एक प्रशन के उत्तर में बताया कि।मैंने अपने जीवन मे कभी किसी की एक इन्च जमीन पर कब्जा नहीं किया है।

मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम कर रहे विरोधियों को अपने गिरेबान में देखना चाहिए। अब मैं क्षेत्र की जनता को उनकी हकीकत बताऊंगा। इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को लोग किस तरह से लूट रहे हैं।जिनका क्षेत्र में भय और आतंक व्याप्त है। सांसद अरुण कुमार सागर ने कहा कि मैंने कटरा जलालाबाद रोड पर 5 साल पूर्व जमीन गाटा संख्या 391 को खरीदा है।

हम पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने ही जेसीबी चलवा कर हमारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। जिसे मैंने रोक दिया और इस दौरान अपराधियों ने हमारे आदमियों पर फायरिंग करा दी थी। तो पुलिस के द्वारा जो भी कार्यवाही की गई है। उसका मुझे संज्ञान तक नहीं है।
मैं हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए गया हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता के बीच पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहा था। इस दौरान मेरे खिलाफ विरोधियों ने मेरी बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर पहले मेरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।

जब हमारे लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग कर दी। और अब हमारे खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि जमीन की पैमाइश कराकर अपनी हद में रहें और मेरी जमीन को छोड़कर अपनी जमीन पर कुछ भी करें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास न करें।

प्रेस वार्ता में सांसद अरुण कुमार सागर के साथ डॉ भरत पटेल शंकर लाल सागर डॉ सिद्दीक़ अहमद अंसारी कौशल किशोर यादव सूर्य गंगवार सुनील पटेल एडवोकेट राकेश गंगवार नरेन्द्र कुमार मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed