• Sat. Dec 7th, 2024

शाहजहांपुर जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी

Bytennewsone.com

Oct 29, 2024
25 Views

शाहजहांपुर जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी



डीएम ने ‘’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी शपथ


टेन न्यूज़ !! २९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 149वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के सिद्धान्तों, आदर्शो एवं आचरण के व्यवहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धाजली होगी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। देश को हमेशा आगे बढ़ा कर रखना है लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल मजबूत राष्ट्र बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग भाग्यशाली हैं ऐसे मजबूत देश में रह रहे हैं। हमें अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग जहां भी जैसे भी हैं अपने कार्यों को समय से अच्छे ढंग से निर्वहन करते रहें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह किसी भी परिस्थिति में विचलित ना हो तथा अपने लक्ष्य को पूरा करें। सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलें। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed