दबंगों ने ग्राम सभा के तालाब की मछलियां पकड़ी, विरोध करने पर दलित प्रधान के पिता को पीटा, हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। दबंगों ने ग्राम सभा के तालाब की मछलियां पकड़ लीं। विरोध करने पर दलित ग्राम प्रधान के पिता को जातिसूचक गालियां देते हुए मार पीट की। शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गांव खजुरिया में ग्रामसभा उत्तरी का तालाब है। गांव रामापुर उत्तरी के कुछ ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से तालाब का पानी निकाल कर मछलियां पकड़ लीं।
दलित ग्राम प्रधान के पिता राम औतार ने विरोध किया तो दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए मार पीट की। पीड़ित राम औतार की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन ग्रामीणों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है।







