जिलाधिकारी ने विकास भवन के कार्यालायों का किया औचक निरीक्षण, दिव्यांगजन, समाज कल्याण तथा प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों को हेल्पलाइन नं0 जारी करने के दिये निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कार्यालयांे का औचक निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न अव्यवस्थाएं पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग कार्यालय, उद्यान विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायती राज कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचरियों की उपस्थिति सहित अभिलेखों का रख रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था आदि को देखा।
निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के 04 फार्मो मंे औसत से कम उपज होने पर जिलाधिकारी ने लिपिक एवं फार्म इंचार्ज का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंेशन के लंबित प्रकरणों को निस्तारण करने तथा आधार सीडिंग कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यालयों एक-एक पटल बढ़ाकर हेल्पलाइन नं0 जारी करें जिससे कि लोगों की शिकायत एवं समस्याओं का घर बैठे समाधान हो सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अभिलेखों का रख रखाव ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अभिलेखों का रख रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिये।
कर्मचारियों द्वारा जगह की समस्या बताए जाने पर जिलाधिकारी ने एक अन्य कक्ष उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन के सौन्दर्यकरण हेतु पौधो तथा गमलो आदि का प्रबन्ध किया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में पटल पर मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यो के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने कार्यालय में तलब किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। संबधित विभागीय अधिकारियों को कार्योलयों में साफ-सफाई सहित अभिलेखों के रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह मौजूद रहीं ।