मेले से बहला फुसलाकर अपह्रत की गई किशोरी की बरामदगी के लिए पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! ०२ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
डेढ़ माह पूर्व नदैइय्या रामपुर गाँव में बाला जी मंदिर पर लगे मेले से बहला फुसलाकर अपह्रत की गई किशोरी की बरामदगी के लिए पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसुनवाई बेबसाइट पर भेजे शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीण किशोरी के पिता ने कहा है कि 12 अप्रैल25 को ग्राम नदैइय्या रामपुर के बाला जी के मंदिर पर मेला लगा था। मेरी 16 वर्षीय पुत्री मेले में बाला जी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थी।लेकिन आज तक वापस घऱ नहीं लौटी है।
ग्राम नदैइय्या रामपुर में बाला जी के मंदिर पर लगे मेले से मेरी नाबालिग बेटी को ग्राम पिपरी खुर्द निवासी
दीपक भुर्जी गलत काम के लिए अपह्रत कर अज्ञात स्थान पर ले गया है। पुलिस डेढ़ महीने से मेरी अपह्रत पुत्री को बरामद नहीं कर रही है।
मेरी पुत्री के अपहरणकर्ता पिपरी गाँव के दीपक भुर्जी को भी पुलिस ने नही पकड़ रही है।मेरी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट को लिख कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
अपह्रत किशोरी के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुत्री की सकुशल बरामदगी केलिए गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल् ने बताया कि! अपह्रत किशोरी की बरामदगी केलिए पुलिस सर्विलांस के ज़रिए पता लगा रही है।