पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम अवैध अतिक्रमण हटवाया, ग्राम वासियों ने सहानुभूति जताते हुए आभार व्यक्त किया
टेन न्यूज़ !! ०२ जून २०२५ !! रिपोर्ट:- राकेश कुमार, लोकेशन:- बरेली
जनपद बरेली के थाना भुता अंतर्गत ग्राम मटकापुर में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ वर्षों पुराने देव स्थल की भूमि से अतिक्रमण हटवाकर जगह खाली करवाने की कार्यवाही की है।
दबंग द्वारा किए गए सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही से स्थानीय वसिंदों में खुशी देखने को मिली है।
जानकारी के मुताबिक मटकापुर गांव में रोड के पास देव स्थल है जहां पर शनि देव का मंदिर बना हुआ है उसी जगह पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से रेत बजरी डाल कर अतिक्रमण कर रखा था।
अतिक्रमण के कारण ग्राम वासियों को देव स्थल पर पूजा अर्चना करने जाने में कठिनाई होती थी जिस बजह से उनमें काफी रोष था
दबंग द्वारा अवैध रूप से देव स्थल की जगह में अतिक्रमण करने की ग्राम वासियों ने शिकायत उच्चधिकारियों से की थी।
काफी संघर्ष के बाद राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया।
साथ ही अतिक्रमण धारी को दोबारा रेता बजरी डालने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ग्राम वासियों ने राजस्व विभाग की टीम और थाना भुता पुलिस के कार्य को सहानुभूति जताते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय चौहान समेत दर्जन भर ग्रामीण उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए बरेली से राकेश कुमार की रिपोर्ट नमस्कार