• Thu. Dec 5th, 2024

थाना ठठिया व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में डकैती की घटना में वांछित 50,000 के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्ता

Bytennewsone.com

Nov 24, 2024
23 Views

थाना ठठिया व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में डकैती की घटना में वांछित 50,000 के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो,कन्नौज


थाना ठठिया व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में डकैती की घटना में वांछित 50,000 के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व लूटा हुआ एक अदद माथे का टीका सोने का व 18,000 रुपये नगद बरामद।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी / प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुलवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ के सहयोग से थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 257/2024 धारा 310(2)BNS (डकैती) में वांछित अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर उ0प्र0 को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.09.2024 को थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 257/2024 धारा 310(2)BNS में रवि पुत्र प्रदीप निवासी मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर वांछित चल रहा था, रवि उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर द्वारा 50,000 का पुरुस्कार घोषित किया गया था।

आज दिनांक 23.11.2024 को थाना ठठिया पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर उ0प्र0 को ठठिया मण्डी अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद माथे का टीका सोने का व 18,000 रूपये नगद बरामद हुए । पूर्व में उक्त अभियोग से सम्बन्धित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूंछतांछ का विवरणः- अभियुक्त रवि ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 03/04.09.2024 की रात में ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में लूटपाट के लिये अपने साथियों के साथ हुन्डई कार i10 UP 32 HT 7058 व कार डस्टर UP 32 JM 1454 एवं बिना नम्बर मोटर साईकिल होन्डा एक्सट्रीम सीतापुर से आये थे ।

दोनों कारों व मोटर साईकिल को गांव के बाहर खड़ी करके ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में खेतों में बने 02 घरों में जेवरात व पैसा लूट लिये थे तथा ग्राम फतुआपुर घर से उनके 02 मोबाईल फोन भी छीन लिये थे और उन्हे मारा पीटा था । हम लोग जो घर गांव के बाहर एकान्त में बने होते है उनको निशाना बनाते है और उनमें लूटपाट करते है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता :-
1.रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर उ0प्र0 ।

बरामदगी विवरण :-
1. कुल 18000/- रूपये नगद
2. एक अदद माथे का टीका पीली धातु ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. टीम प्रभारी STF लखनऊ निरीक्षक घनश्याम यादव
2. व0उ0नि0 अरुण कुमार चौधरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज
3. उ0नि0 हसीब अहमद थाना ठठिया जनपद कन्नौज
4. का0 69 मजीत कुमार थाना ठठिया जनपद कन्नौज
5. उ0नि0 प्रताप नरायन सिह , STF लखनऊ
6. उ0नि0 विनोद कुमार सिह, STF लखनऊ
7. हे0का0 सरोज कुमार अवस्थी STF लखनऊ
8. हे0का0 मुकेश प्रजापति , STF लखनऊ
9. हे0का0 राजेश पाल , STF लखनऊ
10. हे0का0 भूपेन्द्र सिह दांगी STF लखनऊ
11. राकेश कुमार मिश्रा STF लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed