• Thu. Dec 5th, 2024

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस आयोजन हेतु जिला स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

Bytennewsone.com

Nov 20, 2024
30 Views

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस आयोजन हेतु जिला स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित



टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस आयोजन हेतु जिला स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खंडों के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) अपने अपने विकास खण्ड में निर्मित सामुदायिक शौचालय का सर्वे कर अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को 14 से 18 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें, साथ ही व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों की भी सर्वे कराकर पात्र के घर शौचालय निर्माण हेतु कार्यवाही करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों का शौचालय टूट गया है उन्हे प्रेरित कर उनके शौचालय को उन्ही से ठीक कराकर शौचालय प्रयोग करने की प्रथा को हमेशा हमेशा के लिए समुदाय की आदत में लाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाए।

जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को को निर्देश दिए कि जन चौपाल में जाने वाले अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिससे जन चौपाल में कराए गए कार्यों के संबंध में लोगों से जानकारी कर सकें। हमारे शौचालय हमारा सम्मान विषय पर विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित की जाए। प्रत्येक ब्लॉक के एक व्यक्तिगत एवं एक समुदाय शौचालय स्वच्छ एवं सुंदर रखने वाले लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 अंतर्गत शौचालयों व्यक्तिगत की प्रथम एवं द्वितीय किश्त सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर लाभार्थियों को भुगतान किया जाए।

शेष बचे लाभार्थियों का भी जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। ग्रामों में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की भौतिक सत्यापन कराया जाए। जिलाधिकारी ने वीडियो पंचायत को निर्देश दिए कि गांव में बने आरसी सेंटर चलने चाहिए तथा नई सेंट्रो का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला पंचायत राज्य अधिकारी घनश्याम सागर सहित जिला स्वच्छता समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed