प्रभारी मंत्री ने यूपी परिवहन निगम के निर्माणाधीन वर्कशॉप का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २७ मई २०२५ !! रिपोर्ट: डेस्क न्यूज, लोकेशन: शाहजहांपुर
एंकर….उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के लिए स्वीकृत 1059.53 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन वर्कशॉप बस डिपो के कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देश दिए कि कार्य को 15 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता की भी गहनता से जांच की। साथ ही निर्देशित किया कि वर्कशॉप परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल के पास वृक्षारोपण कराया जाए तथा परिसर को समतल कर सीसी कंक्रीट से मजबूत बनवाया जाए।
प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अभियंता भी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए डेस्क रिपोर्ट नमस्कार