राष्ट्रीय गौरक्षक संघ द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन, कन्याओं और राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद तिलहर क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला दरोगा सहित तीन लोग घायल हनुमत धाम घाट पर योग विषयक पर किया गया योगाभ्यास नगर पंचायत कटरा को मिला नया अधिशासी अधिकारी, फूलमालाओं से हुआ स्वागत परिवर्तन समाज पार्टी ने शिव पुराण कथा समापन के बाद कराया विशाल भंडारे का आयोजन
---Advertisement---

परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का शव का पोस्टमार्टम कराया गया

By tennewsone.com

Published on:

110 Views

परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का शव का पोस्टमार्टम कराया गया



टेन न्यूज़ !! ०७ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का कॉलेज परिसर में खून से लथपत शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंचे एसपी राजेश एस ने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । देर शाम परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।

सुबह करीब नौ बजे कोतवाल राकेश सिंह तोमर को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि कॉलेज में एमबीबीएस के गोरखपुर निवासी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का शव कॉलेज परिसर में पड़ा है । कोतवाल उक्त मामले का एसपी को संज्ञान कराते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे ।

इसी दौरान एसपी राजेश एस , एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी , एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह , एसओजी और फोरेंसिक फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे । और घटना स्थल का सघन जायजा लिया ।

पुलिस ने मृतक छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह 25 के साथी सात छात्रों को कोतवाली लाकर पूंछताछ की । एसपी राजेश एस ने पत्रकारों से रूबरू हो बताया कि मृतक छात्र मेडिकल कॉलेज के आवास में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है । तीसरा फ्लोर खाली है । प्रथम दृष्टया कुशाग्र तीसरे फ्लोर से गिरा है अथवा धक्का देकर गिराया गया है । जिसकी गहराई से जांच की जा रही है ।
उधर मृतक छात्र कुशाग्र के परिजन गोरखपुर से बिलखते हुए अपरान्ह करीब साढ़े चार बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे । उनके सानिध्य में फोटोग्राफी के साथ शव का पोस्ट मार्टम कराया गया ।

कुशाग्र के तहेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि कुशाग्र उनके चाचा वरिष्ठ एडवोकेट अजय कुमार सिंह व चाची मंजुला सिंह की इकलौती संतान है । बता दें कि उक्त घटना की बाबत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जब वार्ता करने का प्रयास किया गया तो सभी वार्ता करने से बचते रहे । समाचार भेजे जाने तक कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का शव का पोस्टमार्टम कराया गया

Published On:
---Advertisement---
110 Views

परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का शव का पोस्टमार्टम कराया गया



टेन न्यूज़ !! ०७ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का कॉलेज परिसर में खून से लथपत शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंचे एसपी राजेश एस ने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । देर शाम परिजनों के सानिध्य में वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।

सुबह करीब नौ बजे कोतवाल राकेश सिंह तोमर को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना मिली कि कॉलेज में एमबीबीएस के गोरखपुर निवासी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का शव कॉलेज परिसर में पड़ा है । कोतवाल उक्त मामले का एसपी को संज्ञान कराते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे ।

इसी दौरान एसपी राजेश एस , एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी , एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह , एसओजी और फोरेंसिक फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे । और घटना स्थल का सघन जायजा लिया ।

पुलिस ने मृतक छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह 25 के साथी सात छात्रों को कोतवाली लाकर पूंछताछ की । एसपी राजेश एस ने पत्रकारों से रूबरू हो बताया कि मृतक छात्र मेडिकल कॉलेज के आवास में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है । तीसरा फ्लोर खाली है । प्रथम दृष्टया कुशाग्र तीसरे फ्लोर से गिरा है अथवा धक्का देकर गिराया गया है । जिसकी गहराई से जांच की जा रही है ।
उधर मृतक छात्र कुशाग्र के परिजन गोरखपुर से बिलखते हुए अपरान्ह करीब साढ़े चार बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे । उनके सानिध्य में फोटोग्राफी के साथ शव का पोस्ट मार्टम कराया गया ।

कुशाग्र के तहेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि कुशाग्र उनके चाचा वरिष्ठ एडवोकेट अजय कुमार सिंह व चाची मंजुला सिंह की इकलौती संतान है । बता दें कि उक्त घटना की बाबत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जब वार्ता करने का प्रयास किया गया तो सभी वार्ता करने से बचते रहे । समाचार भेजे जाने तक कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment