मरेना गांव में 15वें दिन भी धरना जारी, सुध लेने नहीं पहुंचा क़ोई प्रशासनिक अधिकारी
टेन न्यूज़ ii 31 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर।
विकास खंड तिलहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरमपुर के मजरा मरेना में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने सरकारी पुलिया तोड़कर उसे पाट दिया, जिससे खेतों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। धरना स्थल पर मौजूद जिला पंचायत प्रतिनिधि नेत्रपाल गंगवार ने बताया कि मरेना–कटरा संपर्क मार्ग पर कटरा निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से अवैध रूप से पुलिया तोड़कर मिट्टी डाल दी गई है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना वैधानिक अनुमति (धारा 80) के प्लॉटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है। इन सभी मुद्दों को लेकर नेत्रपाल गंगवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की है।





