• Fri. Mar 21st, 2025

पीड़ित परिवार ने एडीजी जोन बरेली सहित सीएम पोर्टल पर शिकायत करके लगाई न्याय की गुहार

Bytennewsone.com

Aug 10, 2024
105 Views

पीड़ित परिवार ने एडीजी जोन बरेली सहित सीएम पोर्टल पर शिकायत करके लगाई न्याय की गुहार



टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! राकेश कुमार@रामवीर, बरेली


जनपद बरेली के थाना फरीदपुर के मोहल्ला परा के रहने वाले रनबीर की पत्नी सोनाली जो जगदंबा प्लाईवुड हरियाली बाजार के सामने काम करने गई वहां से गुम होने पर रणबीर ने थाना फरीदपुर पुलिस और उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित रणवीर ने बताया कि उसकी बीवी सोनाली जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष जो जगदंबा प्लाईवुड हरियाली बाजार के पास काम करने गई जो शाम को वापस नहीं आई प्रार्थी ने काफी तलाश करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाना फरीदपुर पुलिस को सूचना दी

लगातार कई दिन होने के बाद नरवीर को मोहल्ले के ही रहने वाली मीनू और रौनक कली शक हुआ प्रार्थी ने परेशान होकर बरेली एडीजी सीएम पोर्टल और उच्धिकारियों को शिकायत की एडीजी जॉन बरेली ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया पीड़ित रणवीर ने शासन प्रशासन से अपनी पत्नी सकुशल बरामद करने बा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed