57 Views
तिलहर कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी,ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना , तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी! बही ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई! पुलिस ने पहुंच कर कार और ऑटो को हिरासत में लिया!
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया ने नेशनल हाईवे के पास गांव कपसेडा के निकट कार ने एक ऑटो पीछे से टक्कर मार दी!ऑटो सड़क से नीचे खाई में पलट गया!और ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई!
नगरिया चौकी के कांस्टेबल सनी कुमार ने बताया कि ऑटो चालक और ऑटो में घायल सवारियां मौके पर नहीं मिली और कार शाहजहांपुर सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट की बताई जा रही है कर और ऑटो को चालक को कई बार फोन किया ऑटो चालक के ना आने पर कार और ऑटो नगरिया चौकी में भेज दिया है ! तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!