• Sat. Dec 14th, 2024

दि किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर के 44 वें पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक सलोना कुशवाहा और विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस ने हवन पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर किया

Bytennewsone.com

Nov 20, 2024
25 Views

दि किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर के 44 वें पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक सलोना कुशवाहा और विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस ने हवन पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर किया



टेन न्यूज़ !! २० नवमबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


दि किसान सहकारी चीनी मिल के 44 वें पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक सलोना कुशवाहा और विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस ने हवन पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को तिलक लगाकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को पंडित राम जी शास्त्री के सानिध्य में मिल परिसर में मिल प्रबंधक जंग बहादुर यादव ने विधायक सलोना कुशवाहा, विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस और उपसभापति दोदराम कुशवाहा एवं भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह यादव के साथ मिलकर हवन पूजन किया।

तदुपरांत बैलगाड़ी कांटे पर पहुंचकर पहली बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आये नवदिया धूसर के गन्ना किसान धर्मपाल और बैलों को तिलक करके चना मिठाई खिलाई धर्मपाल को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वही पहले ट्राली लेकर आए खिरिया सक्टू गांव के किसान अखिलेश मिश्रा को उपसभापति ने पगड़ी पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया।

इसके बाद विधायक सलोना कुशवाहा, डा वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने अधिकारियों के साथ मिल के केन कैरियर में गन्ना डालकर तथा प्लांट का बटन दबाकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मिल के सभी सभासदों के न आने पर पूर्व उपसभापति सुरेश पाल सिंह ने नाराजगी जताई।

कार्यक्रम के दौरान उपसभापति दोदराम कुशवाहा, पूर्व उपसभापति सुरेश पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य झब्बू सिंह यादव, प्रमोद यादव, अरुण यादव चैनू , विवेक द्विवेदी, गन्नाधिकारी दमिनेश राय,चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, विकास शर्मा, आफताब अली खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed