• Sat. Dec 14th, 2024

तिलहर कोतवाली को मिली एक बड़ी सफलता, पुलिस ने प्रेम प्रसंग के तहत आकाश की हत्या का खुलासा

Bytennewsone.com

Aug 28, 2024
77 Views

तिलहर कोतवाली को मिली एक बड़ी सफलता, पुलिस ने प्रेम प्रसंग के तहत आकाश की हत्या का खुलासा



टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


करीब दो माह पहले गांव रुजवारी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर गांव समधाना के आकाश गंगवार का शव पाए जाने के मामले में पुलिस ने प्रेम प्रसंग के तहत आकाश की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त ने आकाश की मौत के बाद उसकी प्रेयसी काजल की उसके पिता और भाईयों द्वारा हत्या किए जाने का भी सनसनीखेज खुलासा किया है।

यहां बता दें कि 28 जून को थाना कटरा क्षेत्र के गांव समधाना निवासी आकाश गंगवार बरेली से परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था। रात लगभग 8 बजे उसका शब गांव रुजवारी रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया था। आकाश की मां ईश्वर वती की ओर से इस मामले में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के हरिश्चंद्र मौर्य और उनके दो पुत्रों चंद्रसेन और टिंकू तथा चंद्रसेन के ममेरे भाई गांव पिंगरा पिंगरी निवासी सत्यपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियुक्त हरिश्चंद्र और उनके दोनों पुत्रों चंद्रसेन और टिंकू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।

थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी गांव पिंगरा पिंगरी निवासी सत्यपाल को 25 अगस्त की रात्रि बंथरा रोड डिपो से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा एक जीवित कारतूस और मृतक आकाश का बैग डायरी बरामद कर लिया गया है। बताया कि सत्यपाल ने आकाश गंगवार की हत्या किया जाना स्वीकार किया है।

मुख्य आरोपी सत्यपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी सगी बुआ राजेश्वरी गांव समधाना के हरिश्चंद्र मौर्य को ब्याही है। बताया कि उसकी बहन सविता हरिश्चंद्र के लड़के चंद्रसेन को ब्याही है। बताया कि गांव समधाना के आकाश गंगवार का मेरी बुआ की लड़की काजल से चक्कर चल रहा था। मेरे बुआ फूफा और फुफेरे भाइयों ने काजल और आकाश को समझाया लेकिन वह दोनों नहीं माने और चुप चुप कर मिलते रहे।

बताया कि हरिश्चंद्र चंद्रसेन और टिंकू ने इस मामले में उससे बात की और आकाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बताया कि 26 जून को वह काजल को अपने गांव पिंगरी पिगरा ले आया। 28 जून को काजल ने फोन करके आकाश से बात की उसे दिन आकाश बरेली गया हुआ था मैंने भी आकाश से बात की कि परेशान न हो तुम मेरे गांव आ जाओ और तुम्हारी शादी काजल से कर देंगे।

बताया कि योजना के अनुसार 28 जून को आकाश शाम 8:00 बजे मुझे कपसेड़ा गांव में मिल गया यहां से हम लोग बाइक से रुजवारी रेलवे फाटक पर पहुंचे। इस दौरान हरिश्चंद्र टिंकू जी वहां पर पहुंच गए और योजना के अनुसार सभी ने मिलकर आकाश को जमीन पर गिरकर गला दबाकर मार दिया।

उसके बाद उसकी डेट बॉडी को रेलवे लाइन पर रख दिया इस दौरान एक रेलगाड़ी निकल गई और आकाश की डेड बॉडी कट गई तो फिर हम लोग वहां से चले आए। घर पहुंच कर काजल को जब जानकारी हुई तो उसने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया कि तुमने आकाश को मार दिया है सबको फंसा दूंगी।

सूचना पर हरिश्चंद्र व चंद्रसेन रात को आए और वह काजल को अपने घर समधाना ले गए। सत्यपाल ने खुलासा किया बाद में मेरे फूफा हरिश्चंद्र फुफेरे भाई टिंकू व चंद्रसेन ने काजल को भी मार डाला। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सत्यपाल की निशानदेही पर आकाश गंगवार का बैग और उसमें रखा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed