101 Views
तिलहर पुलिस ने 412 ग्राम चरस समेत ग्रामीण गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! ०५ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ग्रामीण के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
कोतवाल राकेश सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को राजन पुर नहर पुलिया के समीप एसआई घनश्याम बहादुर , यूटी एसआई नितिन सोम तथा हेड कांस्टेबिल शैलेंद्र कुमार चेकिंग कर रहे । इसी दौरान थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव वरी खास निवासी नरसिंह पुत्र कल्लू के कब्जे से चरस 412 ग्राम चरस बरामद हुई है ।