69 Views
तिलहर पुलिस ने 412 ग्राम चरस समेत ग्रामीण गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! ०५ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ग्रामीण के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
कोतवाल राकेश सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को राजन पुर नहर पुलिया के समीप एसआई घनश्याम बहादुर , यूटी एसआई नितिन सोम तथा हेड कांस्टेबिल शैलेंद्र कुमार चेकिंग कर रहे । इसी दौरान थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव वरी खास निवासी नरसिंह पुत्र कल्लू के कब्जे से चरस 412 ग्राम चरस बरामद हुई है ।