• Fri. Feb 14th, 2025

अवैध मदिरा की बिकी, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी

Bytennewsone.com

Feb 3, 2025
23 Views

अवैध मदिरा की बिकी, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी



टेन न्यूज़ !! ०३ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर


जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक अवैध मदिरा की बिकी, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी, शाहजहाँपुर के कुशल नेतृत्व में 16.01.2025 से 31.01.2025 तक आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सदर, क्षेत्र-2 पुवायां, क्षेत्र-3 तिलहर, क्षेत्र-4 जलालाबाद एवं क्षेत्र-5 कलान द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ एवं पुलिस के साथ संयुक्त रुप से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला / ग्राम सराय काईया, सरैया आबाद, बरुआ खुर्द, कमल नैनपुर, जमुका, भरगवां, अजीजगंज, भैंसटा कलां, बिलिंदापुर, नई बस्ती शहबाजनगर, शिवराजपुर, पींग, अरुआखान, रामनगर, सरही मजरा, सरैया,

जेबां, इटौली, बण्डा, नहिलोरा, बेहटा, पुवायां, सहुवापुर, अजमाबाद, हरिहरपुर, ईशापुर, उदरिया, कसरक, अकबरिया, कंजड़ बस्ती खुदागंज, जैतीपुर, याकूबपुर, बारह पत्थर, खण्डहर, कीलापुर, सनाथ रजुआपुर, दमुलिया, हथिनी नगरिया, खमरिया आदि स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 109 अभियोग पकड़े गए, जिसके सापेक्ष 1811 ली० अवैध शराब जब्त कर, लगभग 2200 किग्रा० लहन मौके पर नष्ट की गई।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 18.01.2025 एवं 19.01.2025 को आबकारी टीम तिलहर एवं प्रवर्तन-1, बरेली द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ ग्राम सरेली, बिरसिंहपुर, अजमाबाद, पतराजपुर, अर्जुनपुर, पृथ्वीपुर, ईशापुर एवं बरैचा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम बरैचा से 25 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 350 किग्रा० लहन मौके पर नष्ट किया गया। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 29.01.2025 को ग्राम बरैचा के केमुआ नाले के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 400 किग्रा० मौके पर नष्ट की गयी।

आबकारी टीम द्वारा क्षेत्र की देशी शराब, विदेशी मदिरा व बियर दुकानों पर आकस्मिक जांच व टेस्ट परचेज किया गया, साथ ही किसी भी दशा में ओवर रेट न होने पाये, के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये एवं क्षेत्र में जनसामान्य को अवैध शराब के प्रति जागरूक किया गया तथा फुटकर मदिरा के अनुज्ञापी/विक्रेता को मदिरा की बिक्री शत-प्रतिशत पॉश मशीन के माध्यम से ही किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

आबकारी निरीक्षक द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में चिन्हित संदिग्ध स्थल / ढाबा आदि जगह पर पुलिस एवं अन्य विभागों का सहयोग लेकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed