64 Views
तिलहर पुलिस क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण, सभासदों सहित पुलिस कर्मियों ने विदाई दी
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
स्थानांतरण होने पर तिलहर पुलिस क्षेत्राधिकारी को सभासदों सहित पुलिस कर्मियों ने विदाई दी। लंबे समय तक पुलिस क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैंन का जनपद के सदर सर्कल में स्थानांतरण हो गया है।
मंगलवार देव शाम को कोतवाली में सीओ प्रयांक जैंन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।नगर पालिका सभासद दिलीप सक्सेना और संदीप रस्तोगी सहित तमाम नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने प्रयांक जैंन को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। इस दौरान एसडीएम जीत सिंह राय,कोतवाली प्रभारी सहित स्टाफ मौजूद रहा।