ट्रक बैक करते समय महिला पर चढ़ा, मौके पर मौत
टेन न्यूज़ ii 13 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे की गल्ला मंडी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खाली ट्रक को बैक करते समय चालक ने लापरवाही बरती और ट्रक सीधे एक महिला के ऊपर चढ़ गया।
हादसे में महिला फूलारानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गल्ला मंडी में अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक बिना पीछे देखे वाहन को बैक कर रहा था, इसी दौरान महिला ट्रक की चपेट में आ गई।
हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने गल्ला मंडी क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और ऐसे हादसों पर रोक लगाने की मांग की है। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट







