तेज़ रफ्तार दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

टेन न्यूज़ ii 12 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्टर – अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर
जिला हमीरपुर के बिंवार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कारों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चारों घायलों का उपचार जारी है। वहीं एक युवक की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग तेज रफ्तार वाहनों के चलते अक्सर हादसों का कारण बनता है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






