UIDAI ने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट की फीस की माफ, 5 से 17 साल के बच्चों को बड़ा लाभ
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! सोशल मीडिया@डेस्क न्यूज़
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देशभर के बच्चों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) की फीस पूरी तरह से माफ कर दी है। यह नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और अगले एक साल तक प्रभावी रहेगा। इस निर्णय से करीब 6 करोड़ बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।
UIDAI के अनुसार, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार में केवल नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। इस उम्र में बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता क्योंकि बच्चे शारीरिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं होते। लेकिन पांच वर्ष की आयु पूरी होने पर फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो का अपडेट कराना अनिवार्य होता है।
पहले केवल 5-7 साल और 15-17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह अपडेट निशुल्क था, जबकि अन्य आयु समूह के लिए ₹125 शुल्क लिया जाता था। अब UIDAI ने 5 से 17 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त कर दी है।
इस कदम से न केवल परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि बच्चों के आधार को समय पर अपडेट करने में भी आसानी होगी। UIDAI ने अभिभावकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें ताकि उन्हें शिक्षा, छात्रवृत्ति, डीबीटी योजनाओं और अन्य सरकारी लाभों का लाभ आसानी से मिल सके।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह निर्णय आधार सेवाओं को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। UIDAI का यह फैसला बच्चों के लिए आधार की उपयोगिता को और मजबूत करेगा तथा परिवारों के लिए इसे आर्थिक रूप से भी फायदेमंद बनाएगा।