थाना कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने 100-100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये
टेन न्यूज़ !! ११ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
100-100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार थाना कटरा प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है
जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तभी मुखविर खास की सूचना पर समय करीब 12.40 बजे नखाशा बाजार कस्वा कटरा से 1.मोईन खाँ S/O फाजिल खाँ उम्र करीब 19 वर्ष.
निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली 2. साजिद S/O नबी अहमद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मोहल्ला वाई नं0 8 नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को 100 .100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया
इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा० न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा। पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री सुजीत कुमार सिंह .
2 .तैय्यव अली .3. अक्षय .4. आशीष कुमार.5. शक्ति सिंह