अज्ञात चोरों ने किसान के घर धाबा बोलकर लाखों रुपए के आभूषण एवं नगदी चोरी की
टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी , मीरानपुर कटरा.शाहजहांपुर
बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान के घर धाबा बोलकर लाखों रुपए का आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिये।
ग्राम नवादा तालुका पलिया निवासी राहुल सिंह पुत्र नन्हे सिंह ने कटरा थाने पर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीती रात हम अपने गांव की शादी में खुदागंज क्षेत्र के ग्राम भुंडा गए हुए थे। मेरे पीछे घर पर चोरों ने धाबा बोल दिया। घर के अंदर रखे हुए लाखों रुपए के आभूषण एवं ₹20000 नकद निकाल लिये।
चोरों ने राहुल सिंह की पत्नी के कान के सोने के झाले खींचे, तभी राहुल सिंह की पत्नी शिवांगी सिंह नींद से जाग गई। शिवांगी ने शोर मचाया तो चोर मकान के दरवाजे से निकलकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के आदेश करते हुए शक के आधार पर गांव के युवक को पड़क कर हिरासत में लिया। परंतु जनप्रतिनिधि के कहने पर छोड़ दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि प्रार्थना पत्र मिला है पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं।