• Sat. Jul 27th, 2024

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू

Bytennewsone.com

May 28, 2024
46 Views

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू



टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन गृह (पुलिस) अनुभाग-3 लखनऊ के पत्र के माध्यम से बताया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है।

इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही वहां जाए। बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का अनुरोध किया गया है।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन सामानय प्रशासन अनुभाग लखनऊ के फाइल के अन्तर्गत बुजुर्गो तथा चिकित्सकीय उपचार पर चल रहे व्यक्ति चार धाम यात्रा शुरू करने से पहले अपनी जांच करा लें एवं तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा विभाग उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों का पालन किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed