• Fri. Mar 21st, 2025

विशुनगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी

Bytennewsone.com

Aug 30, 2024
76 Views

विशुनगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी



टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना विशुनगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत माल को बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी विनोद कुमार कश्यप के नेतृत्व में थाना विशुनगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की घटना करने वाले 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लूटे गये शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.08.2024 को वादी श्री अनुपम पुत्र बृजनाथ सिंह निवासी ग्राम कैरदा थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज की लिखित तहरीर के आधार पर थाना विशुनगढ पर मु0अ0सं0 113/2024 धारा 309(4),351(2) BNS बनाम स्विफ्ट डिजायर गाडी नं0 UP 74 AK 7187 मे सवार 3 – 4 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया । मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 30.08.2024 को नादनपुर पुलिया के पास शंकरपुर जाने वाली सड़क (बम्बा की पटरी) से थाना विशुनगढ पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1- पाहुल यादव पुत्र महेश चन्द्र उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज 2- शिवम उर्फ शिब्बा पुत्र राधे ठाकुर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना बिशुनगढ़ जनपद कन्नौज 3- भानु पुत्र इंद्रेश उर्फ बड़ंकू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना बिशुनगढ़ जनपद कन्नौज को मय लूटे हुए माल के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम पता –
1- पाहुल यादव पुत्र महेश चन्द्र उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज
2- शिवम उर्फ शिब्बा पुत्र राधे ठाकुर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना बिशुनगढ़ जनपद कन्नौज
3- भानु पुत्र इंद्रेश उर्फ बड़ंकू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर खास थाना बिशुनगढ़ जनपद कन्नौज

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग रात्रि मे सुनसान रोड पर अकेले वाहन को टारगेट करके उसे रोकते हुए उसमे बैठे लोंगो से पैसे व मोबाइल छीन कर अपना गुजर बसर करते है । इसी तरह हम लोगों द्वारा दिनांक 26.08.2024 को रात्रि करीब 11 बजे छिबरामऊ कैरदा रोड पर एक ऑटो को अपनी गाडी स्विफ्ट डिजायर कार से ओवर टेक करके ऑटो चालक की कनपटी पर ,तंमचा लगाकर उसका मोबाइल रियल मी व 4500 रुपये व ओटो मे बैठे उसके चचेरे भाई से 2200 रुपये छीन लिये थे जो हमसे आपने बरामद कर लिए हैं ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त पाहुल यादव –
01. मु0अ0सं0 80/2023 धारा- 323/394/504/506 भादवि थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज
02. मु0अ0सं0 70/24 धारा 379/420 IPC थाना तिर्वा कन्नौज

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. एक एन्ड्रायड रियलमी मोबाइल
3. 6700/-रूपये
4. एक अदद कार स्विफ्ट डिजायर नं0 UP74 AK 7187
5. 5600/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 70/24 धारा 379/420 IPC थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1. विनोद कुमार कश्यप थानाध्यक्ष विशुनगढ
2. उ0नि0 सुदेश कुमार
3. उ0नि0 आलोक कुमार सिहं
4. का0 सुमेर
5. का0 मनोज कुमार
6. का0 निशांत
7. का0 पवन कुमार
8. म0का0 सजल श्रीवास्तव
थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed