बी फार्मा की परीक्षा देकर छात्र बरेली से घर वापस लौटने पर शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, प्रेम-प्रसंग के तहत मामले में पिता – पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
बी फार्मा की परीक्षा देकर एक छात्र करीब एक माह पहले बरेली से परीक्षा देकर घर वापस लौट रहा था। छात्र का शब रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े पाए जाने के मामले में मृतक की मां की ओर से प्रेम प्रसंग के तहत उसके पुत्र की हत्या कर दिए जाने के मामले में पिता दो पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तहसील क्षेत्र के गांव समधाना निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद गंगवार का 22 वर्षीय पुत्र आकाश गंगवार 28 जून को सुबह घर से बी फार्मा द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बरेली गया था। शाम को वह ट्रेन से घर वापस लौट रहा था। उसका शव थाना क्षेत्र के गांव रुजवारी के समीप रेलवे फाटक के पास रात लगभग 11 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर मिला था।
चर्चाओं के मुताबिक घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक थैला देखा गया जिसमें आलू के समोसे और दारू की एक खाली बोतल और एक भरी बोतल तथा कुछ गिलास पड़े थे। इस घटना से परिजनों में आकाश की मौत को लेकर संदेह जताया गया। परिजन आकाश की मौत को लेकर थाना पुलिस को लगातार रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भाग दौड़ करते रहे लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने मृतक आकाश की मां ईश्वर वती की ओर से गांव समधाना निवासी हरिश्चंद्र मौर्य के पुत्र से प्रेम प्रसंग के चलते एक राय होकर हत्या कर दिए जाने के मामले में हरिश्चंद्र और उसके दो पुत्रों तथा हरिश्चंद्र के साले का पुत्र गांव पिंगरा पिंगरी निवासी सत्यपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।