• Thu. Dec 5th, 2024

शाहजहांपुर जेल में महिला बंदी मनाएंगी करवा चौथ का व्रत, जेल प्रशासन द्वारा सभी सामग्री उपलब्ध कराई

Bytennewsone.com

Oct 20, 2024
37 Views

शाहजहांपुर जेल में महिला बंदी मनाएंगी करवा चौथ का व्रत, जेल प्रशासन द्वारा सभी सामग्री उपलब्ध कराई



टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में इस वर्ष करवा चौथ का व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें जेल में बंद महिला बंदी कई दिनों से तैयारी कर रही है उनके सजने संभरने के लिए जेल प्रशासन द्वारा सभी श्रृंगार सामग्री उपलब्ध कराई गई है साथी साथ उन्हें नई-नई साड़ियां एवं सूट पहनने वाली महिलाओं के लिए सूट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वह अपना करवा चौथ का व्रत घर की तरह मान सके और उन्हें जेल में रहते हुए किसी प्रकार की कोई कमी महसूस ना हो पाए।

जेल में महिलाएं कई दिनों से अपने श्रृंगार करने की तैयारी कर रही है तथा उन्हें मेहंदी लगाने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है जिससे कि वह आपस में ही एक दूसरे को मेहंदी सजा सकें।

इस वर्ष कारागार में निरूद्ध 24 महिला बंदी करवा चौथ का व्रत रखेंगे जिनमें से अधिकांश के पति भी कारागार में निरूद्ध हैं, उन्हें उनके पतियों से मिलवाया जाएगा साथ ही उनका करवा चौथ का व्रत भी परंपरागत रूप से पति की पूजा करके ही मनवाया जाएगा।

यदि किसी महिला का पति जो की कारागार में निरुद्ध नहीं है,और वह कारागार पर उपस्थित होकर अपनी पत्नी से मिलना चाहता है या उसकी पत्नी योग के कारागार में निरुद्ध है अपने पति को बुलाकर कारागार पर मिलना चाहेगी तो भी उसे मिलवाया जाएगा और उसका व्रत संबंधी पूजा आदि कराई जाएगी।

करवा चौथ के लिए आवश्यक पूजा सामग्री जैसे – करवा,सींकें, चूड़ा,घी,बतासे, कलेंडर, मेंहदी, लिपिस्टिक,नेल पॉलिश,महावर, काजल, सिंदूर,विन्दी, चूड़ी चावल आदि की व्यवस्था स्वयंसेवी संगठन के सौजन्य से कराई जा रही है ताकि सभी महिला बंदी पूर्ण साज सज्जा के साथ करवा चौथ का व्रत मान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed