• Thu. Dec 5th, 2024

खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य प्रारम्भ: आवेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी

Bytennewsone.com

Aug 5, 2024
62 Views

खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य प्रारम्भ: आवेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी



टेन न्यूज़ !! 05 अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला कृषि अधिकारी, श्री आवेश कुमार सिंह ने बताया है कि खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य प्रारम्भ है। योजना को जनपद में संचालित करने हेतु एच०डी०एफ०सी० एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ERGO General Insurance Company Ltd.) को नामित किया गया है।

योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है।

जनपद में खरीफ 2024 मौसम हेतु अधिसूचित फसलें जैसे- धान, मक्का, बाजरा, और तिल फसलों की योजनान्तर्गत फसल बुवाई न कर पाना /असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरने से क्षति, फसलों की कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चकवात, बेमौसम/चकवाती वर्षा से होने वाले नुकसान की जोखिम को कवर किया गया है।

यह योजना स्वेच्छिक आधार पर लागू की गयी है। ऋणी कृषकों (के०सी०सी० धारक) का सम्बन्धित बैंक द्वारा स्वत: ही बीमा कर दिया जाता है, गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खातौनी की नकल, बैंक खाते की विवरण (आई०एफ०एस०सी० कोड के साथ) निकट के कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

खरीफ मौसम में योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित थी जिसे भारत सरकार द्वारा बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है। बताया है कि अधिक जानकारी हेतु कृषक भाई एच०डी०एफ०सी० एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि श्री मयंक शर्मा मोबाइल नम्बर 8604472125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed