कटरा रामलीला ग्राउंड में विराट कुश्ती के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
जीत हासिल करने वाले कटरा नगर के तैय्यब पहलवान
टेन न्यूज़ !! १६ अक्तूबर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा रामलीला मेला मैदान में आयोजित दंगल में पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए शुक्रवार को दर्शकों की उमड़ी भीड़ ।कुश्ती के दौरान कई पहलवानों के बीच कड़े मुकाबले हुए। जीत हाज़िल करने वाले पहलवानों को ग्राउंड में बैठे तमाम लोगों ने पुरुष्कार के रूप में नगद धनराशि देकर उनका हौसला बढ़ाया।
सबसे पहले रामपुर के बाबू पहलवान से कटरा के तैय्यब अली का कड़ा मुकाबला हुआ। करीब 15 मिनट के दांव-पेच के बाद रोमांचक मुकाबले में तैय्यब पहलवान ने रामपुर के बाबू पहलवान को चित करके दर्शकों का दिल जीत लिया।
बहादुरपुर हरियाणा के शाहिद पहलवान व पीलीभीत के मझोला से आए मनीष पहलवान के बीच 20 मिनट तक चला मुकाबला बाद में बराबरी पर छूटा। कटरा के अदनान व अरबाज पहलवान के बीच भी 20 मिनट तक मुकाबला होने के बाद कुश्ती बराबर रही।
इसलिए दर्शकों व निर्णायक मंडल ने चारों पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता लल्ला, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद जोशी, डॉ. भरत पटेल, दंगल आयोजक मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।