• Thu. Apr 17th, 2025

साधु संत समाज एवं सनातन धर्म की सुरक्षा को लेकर योगी ओमनाथ ने की पहल

Bytennewsone.com

Oct 13, 2024
62 Views

साधु संत समाज एवं सनातन धर्म की सुरक्षा को लेकर योगी ओमनाथ ने की पहल



टेन न्यूज़ !! १३ अक्तूबर २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली


जनपद बरेली में साधु संत समाज और सनातन धर्म के ऊपर संकट को जाहिर करते हुए योगी ओमनाथ ने पत्रकारों से खास बातचीत की

जिसमें उन्होंने बताया की वर्तमान समय में भारी संख्या में धर्म परिवर्तन हो रहा है और जगह-जगह समाज के डेरों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है

इतना ही नहीं इस योगी सरकार में साधु संत स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम जब-जब समाज कार्य या गोवंश के हित में कार्य करते हैं

तो दबंग एवं माफिया लोगों को बुरा लगता है और उसका परिणाम यह होता है कि हम लोगों पर आए दिन हमले होते हैं

परंतु अब ऐसा नहीं होगा सनातन धर्म एवं संत समाज को बचाने के लिए उन्होंने बताया कि वे जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *