छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को मय चोरी किये गए माल के साथ 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को मय चोरी किये गए माल के साथ 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.09.2024 को ग्राम खल्ला रोड़ कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज स्थित गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरो ने सामान चोरी कर लेने के सम्बंध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 234/2024 धारा 305(A) बीएनएस बनाम अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । जिसके क्रम में आज दि0 30.09.2024 को थाना छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण को 24 घंटे के अंदर मय चोरी किये गए माल के गिरफ्तार किया गया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-
1.साहिल पुत्र गुन्नू उम्र करीब 20 बर्ष निवासी रामनगर गिहार कालोनी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
2.जीत पुत्र सुनील उम्र करीब 25 बर्ष नि0 ककरैय्या नट कालोनी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
3.विक्रम पुत्र सुनील नि0 ककरैय्या नट कालोनी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 बर्ष
4.शिवम उर्फ गुन्नू पुत्र पिंकू नि0 ककरैय्या नट कालोनी थाना छिबरामऊ जनपद – कन्नौज उम्र करीब 19 बर्ष
बरामदगी का विवरण-
1.02 बैट्री
2.02 गाडी के जैक
3.19 लोहे के रिंग
4.09 लोहे के सरिये
5.01 पाना
6.01 रिंच
7.01 पैंचकस
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह
2. का0 978 विपिन कुमार
3. का0 541 हाकिम सिंह
4. का0 906 करनपाल
5. का0 640 मनीचन्द्र
समस्त थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज।