राजस्व कार्य सीधे जनता से जुड़े है, पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ करे कार्य: जिलाधिकारी 30 नवंबर 2025 तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 बीएलओ का जिलाधिकारी ने किया सम्मानित भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा रायबरेली एम्स का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिले मेडल
---Advertisement---

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े

By Ten News One Desk

Published on:

348 Views

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 07.04.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 19.21 बजे हुलास नगला ओबर ब्रिज के नीचे 03 नफरअभियुक्तगण

1. तारिक पुत्र आरिफ नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को55 ग्राम स्मैक डेली2. गोपाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 25 ग्राम स्मैक डेली3. राजन पुत्र कैलाश चन्द्र वर्मा नि0 मो0 आतिशबाजान कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 30 ग्राम स्मैक डेलीके साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणको मा0 न्यायालय में पेश किया गया।

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े

Published On:
---Advertisement---
348 Views

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 07.04.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 19.21 बजे हुलास नगला ओबर ब्रिज के नीचे 03 नफरअभियुक्तगण

1. तारिक पुत्र आरिफ नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को55 ग्राम स्मैक डेली2. गोपाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 25 ग्राम स्मैक डेली3. राजन पुत्र कैलाश चन्द्र वर्मा नि0 मो0 आतिशबाजान कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 30 ग्राम स्मैक डेलीके साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणको मा0 न्यायालय में पेश किया गया।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment