पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली दिल्ली का खौफनाक सच: नौकर बना जल्लाद, मां-बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट! मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर संचारी रोग नियंत्रण 01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान मीरानपुर कटरा सड़क हादसे में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
---Advertisement---

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े

By Ten News One Desk

Published on:

160 Views

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 07.04.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 19.21 बजे हुलास नगला ओबर ब्रिज के नीचे 03 नफरअभियुक्तगण

1. तारिक पुत्र आरिफ नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को55 ग्राम स्मैक डेली2. गोपाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 25 ग्राम स्मैक डेली3. राजन पुत्र कैलाश चन्द्र वर्मा नि0 मो0 आतिशबाजान कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 30 ग्राम स्मैक डेलीके साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणको मा0 न्यायालय में पेश किया गया।

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े

Published On:
---Advertisement---
160 Views

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ११० ग्राम स्मैक डेली के साथ 3 अभियुक्त पकड़े



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 07.04.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 19.21 बजे हुलास नगला ओबर ब्रिज के नीचे 03 नफरअभियुक्तगण

1. तारिक पुत्र आरिफ नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को55 ग्राम स्मैक डेली2. गोपाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0 मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 25 ग्राम स्मैक डेली3. राजन पुत्र कैलाश चन्द्र वर्मा नि0 मो0 आतिशबाजान कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को 30 ग्राम स्मैक डेलीके साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणको मा0 न्यायालय में पेश किया गया।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!