• Thu. May 8th, 2025

हर ब्लाकों में एक-एक ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने पर कार्य किया जाये: जिलाधिकारी

Bytennewsone.com

May 7, 2025
10 Views

हर ब्लाकों में एक-एक ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने पर कार्य किया जाये: जिलाधिकारी



वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जिन विभागों द्वारा स्थल चयन की सूचना नहीं दी गई हैं, वह तीन दिन में उपलब्ध कराये।


आगामी वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौराणिक स्थल, विलेज हाॅट, गौशाला, आरआरसी सेंटर, खेल मैदान इत्यादि स्थलों पर पीपल, बरगद, बेल, पाकड़ आदि के पौधे रोपित किये जाए।


नगर पालिकाओं/पंचायतों में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्लास्टिक रोकथाम तथा स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली निकाली जाएंः- जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री


टेन न्यूज़ !! ०७ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पर्यावरण एंव जिला वृक्षारोपण समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़े के निस्तारण के संबंध में ग्राम पंचायतो में साप्ताहिक गोष्ठियां कर लोगों को जागरूक किया जाये।
पहले चरण में एक ब्लाक की एक ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाये। प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाये। इसी कड़ी में नगर पालिकाओं/पंचायतों को निर्देश दिये कि साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्लास्टिक रोकथाम तथा स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली निकाली जाएं।  ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाये।
 उन्होनंे कहा कि आगामी वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौराणिक स्थल, विलेज हाॅट, गौशाला, आरआरसी सेंटर, खेल मैदान इत्यादि सोशल सेक्टर स्थलों पर पीपल, बरगद, बेल, पाकड़ आदि पौधो को रोपित किया जाए। सभी विभाग पौधो की वैरायटी और संख्या की सूचना समय से उपलब्ध करा दें। कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया हैं, जिन विभागों द्वारा स्थल चयन की सूचना नहीं दी गई हैं, वह तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी श्री हेमंत सेठ, उपायुक्त मनरेगा श्री दिनेश यादव, उपायुक्त उद्योग श्री धन्नजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री सी0पी0 अवस्थी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *