दिल्ली में मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, एक घायल
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रिपोर्टर – नरेश शर्मा, लोकेशन: दिल्ली
राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ताजा मामला राज पार्क थाना क्षेत्र के एक्स ब्लॉक का है, जहां बीती रात मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक खाना खा रहे थे, तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में नवीन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट्स –
उमा देवी (मृतक की मां)
उमर (मृतक की पत्नी)
पायल (मृतक की बहन)