दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२५ !! डेस्क न्यूज़@ दिल्ली |
दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम आदमी पार्टी की आवाज दबाना चाहती है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड इस बात का सबूत है कि केंद्र सरकार ‘आप’ को टारगेट कर रही है। हमारी पार्टी भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज उठाती है, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन ये आवाज कभी दबाई नहीं जा सकेगी।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री पर उठे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए ईडी की रेड कराई गई। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह केस भी उतना ही फर्जी है जितना पीएम की डिग्री का मामला।
गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार सुबह 13 ठिकानों पर छापे मारे, जिनमें सौरभ भारद्वाज का आवास भी शामिल है। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण में कथित 5,590 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। यह परियोजना 2018-19 में दिल्ली सरकार ने मंजूर की थी, जिसमें 24 अस्पताल बनाने थे, लेकिन समय पर निर्माण पूरा नहीं हुआ।