बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

शादी का सेहरा बंधने से चंद घंटे पहले इस लडके ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या, घर में हो रहे मंगल गीत करुण क्रंदन में हुए तब्दील

By Ten News One Desk

Published on:

122 Views

शादी का सेहरा बंधने से चंद घंटे पहले इस लडके ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या, घर में हो रहे मंगल गीत करुण क्रंदन में हुए तब्दील



टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


एक दिन पहले तिलक की रस्म हुई । चंद घंटों बाद जिसके सिर पर शादी का सेहरा बंधना था । बारात जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थीं घर में महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं । कि अचानक लड़के द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेने की आई खबर से घर कोहराम मच गया । शादी की खुशियां गमगीन माहौल में तब्दील हो गईं । माता पिता और रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से सभी की आंखे छल छला उठीं ।

नगर की आबादी से सटे गांव खनपुरा निवासी रेल विभाग में ट्रेन मैनेजर पद पर तैनात श्रीराम वर्मा के बेटे लखन वर्मा 26 की बुधवार को तिलक रस्म हुई थी । गुरुवार को बदायूं जनपद के उझानी क्षेत्र के गांव भवानी पुर में वैवाहिक रिश्ते के तहत बारात जानी थी । बारात की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं । इसी दौरान घर से निकले लखन के ट्रेन से कट जाने की मनहूस खबर से घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं ।

श्रीराम वर्मा ने बिलखते हुए बताया कि उनके तीन बेटी तथा तीन बेटों में लखन मझला बेटा था । लखन ने बरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स किया जिसकी आज बारात जानी थी । जिसकी तैयारी हो रही थी । इसी बीच लखन घर से चला गया । क्या बात हुई जो लखन ने आत्मघाती कदम उठाया ।

युवक के ट्रेन से कटने की खबर पर आरपीएफ व तिलहर पुलिस पहुंची । सीमा विवाद के चलते शाहजहांपुर जीआरपी से एसआई रजनीश कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे । और क्षत विक्षत शव को रेलवे ट्रैक से हटबाकर ट्रैक सुचारू करवाया गया ।
घटना रेल यार्ड के भीतर होने के चलते जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजबाया ।

शादी का सेहरा बंधने से चंद घंटे पहले इस लडके ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या, घर में हो रहे मंगल गीत करुण क्रंदन में हुए तब्दील

Published On:
---Advertisement---
122 Views

शादी का सेहरा बंधने से चंद घंटे पहले इस लडके ने ट्रेन से कटकर की आत्म हत्या, घर में हो रहे मंगल गीत करुण क्रंदन में हुए तब्दील



टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


एक दिन पहले तिलक की रस्म हुई । चंद घंटों बाद जिसके सिर पर शादी का सेहरा बंधना था । बारात जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थीं घर में महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं । कि अचानक लड़के द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेने की आई खबर से घर कोहराम मच गया । शादी की खुशियां गमगीन माहौल में तब्दील हो गईं । माता पिता और रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से सभी की आंखे छल छला उठीं ।

नगर की आबादी से सटे गांव खनपुरा निवासी रेल विभाग में ट्रेन मैनेजर पद पर तैनात श्रीराम वर्मा के बेटे लखन वर्मा 26 की बुधवार को तिलक रस्म हुई थी । गुरुवार को बदायूं जनपद के उझानी क्षेत्र के गांव भवानी पुर में वैवाहिक रिश्ते के तहत बारात जानी थी । बारात की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं । इसी दौरान घर से निकले लखन के ट्रेन से कट जाने की मनहूस खबर से घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं ।

श्रीराम वर्मा ने बिलखते हुए बताया कि उनके तीन बेटी तथा तीन बेटों में लखन मझला बेटा था । लखन ने बरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स किया जिसकी आज बारात जानी थी । जिसकी तैयारी हो रही थी । इसी बीच लखन घर से चला गया । क्या बात हुई जो लखन ने आत्मघाती कदम उठाया ।

युवक के ट्रेन से कटने की खबर पर आरपीएफ व तिलहर पुलिस पहुंची । सीमा विवाद के चलते शाहजहांपुर जीआरपी से एसआई रजनीश कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे । और क्षत विक्षत शव को रेलवे ट्रैक से हटबाकर ट्रैक सुचारू करवाया गया ।
घटना रेल यार्ड के भीतर होने के चलते जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजबाया ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!